बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

गोपालगंज (Gopalgan) के भाेरे थाना के लखराव गांव में उत्पाद विभाग ने एक ऑटो के तहखाने से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. शराब के अवैध कारोबार की इस तरकीब को देखकर अधिकारी भी हैरान हैं.

patna
तहखाने में छूपा रखी थी शराब

By

Published : Jun 13, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 6:58 PM IST

गोपालगंज:यूपी से सटे होने के कारण गोपालगंज (Gopalgan) जिले में लगातार शराब के अवैध कारोबारियों का खेल जारी है. जिले केशराब तस्करलगातार कोई न कोई तरीका अपनाकर शराब की बड़ी खेप पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं.

गिरफ्तार शराब तस्कर

तरीके भी ऐसे-ऐसे कि इसे देख किसी का भी माथा घूम जाए. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण इन तस्करों के मंसूबे पूरे नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला भोरे थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 26 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
भोरे थाना क्षेत्र के लखराव गांव के पास उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. विभाग ने ऑटो को जब्त कर लिया है और उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

देखे वीडियो

ऑटो की छत में बना था तहखाना
जांच के दौरान एक ऑटो को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग ने जो देखा, वह चौंकाने वाला था. ऑटो की छत में एक तहखाना बना हुआ था. विभाग के लोगों ने जब तहखाने को खुलवाया तो उसमें से 18 पेटी अंग्रेजी शराब उनके हाथ लगी.

तहखाने में छूपा रखी थी शराब

ऑटो चालक हुआ गिरफ्तार
इस मामले में विभाग ने बरामद शराब के साथ ही ऑटो को भी जब्त कर लिया है. साथ ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार ऑटो चालक भोरे का ही रहने वाला बताया जाता है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details