गोपालगंज:बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों और शराबियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. गोपालगंज उत्पाद विभाग (Gopalganj Excise Department) की टीम ने शराब कारोबारी और शराबियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया, जिसके तहत कुल 65 लोगों को गिरफ्तार (Gopalganj Excise Department Arrested 65 Peoples) किया गया है. इसमें 20 तस्कर समेत 65 शराबी शामिल हैं. फिलहाल गिरफ्तार तस्करों और शराबियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-बेतिया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 700 लीटर विदेशी शराब के साथ 12 गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की विभिन्न इलाकों में छापेमारी:दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब बंदी कानून का डर शराबियों व तस्करो पर लागू होते नही दिख रही है. आए दिन शराब की तस्करी और शराब के सेवन के मामले में लोगों को गिरफ्तार किया जाता रहा है साथ ही भारी मात्रा में शराब भी बरामद की जाती है. एक बार फिर गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने सिवान जिले के उत्पाद विभाग के टीम साथ संयुक्त छापेमारी करते हुए जिले के एकडंगा,भेंगारी, कोट नरहवाँ, बल्थरी चेकपोस्ट, जलालपुर, माँझा ,मिरगंज, बखरौर समेत जिले के बॉर्डर इलाको में छापेमारी की गई.