गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी है, बावजूद इसके शराब माफिया धड़ल्ले से इसका अवैध कारोबार कर रहे हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग धरपकड़ कर रही है. इसी क्रम में गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने जिले के बल्थरी चेकपोस्ट पर शराब की खेप को धर दबोचा. यूपी की ट्रक से विभाग ने 3 सौ कार्टन शराब बरामद किया. बाजार में जिसकी कीमत 30 से 35 लाख है. ट्रक के साथ ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है.
मुजफ्फरपुर होनी थी डिलीवरी
सूचना मिली थी कि हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जा रही है. चेक पोस्ट पर ट्रक की जांच की गई. इस दौरान भूसी के अंदर से 3 सौ कार्टन अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गई थी. गिरफ्तार ड्राइवर उतर प्रदेश के बागपत का रहने वाला मदन लाल है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
शराब की खेप गोपालगंज में बरामद शक के आधार पर पकड़ा गया ट्रक
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई. चेक पोस्ट पर शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी में अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है.