गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज केकटेया प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच चल रही है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी प्रखंड के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच (Gopalganj DM Inspected Aganwadi Kendra) गए. जहां वे बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर आंगनबाड़ी केन्द्र के भोजन का स्वाद चखा और भोजन की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई सहित तमाम बिंदुओं को लेकर सेविका को आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:नालंदा में रिश्वत लेते हुए आंगनबाड़ी सेविका का वीडियो वायरल, डीएम ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
प्रखंड में चल रहे योजनाओं की जांच:दरअसल, कटेया प्रखंड में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच कर रहे हैं. इसके लिए डीएम ने अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त किया है. वे स्वयं भी रुद्रपुर पंचायत में योजनाओं की जांच करने पहुंच गए. जांच के दौरान डीएम ने नल-जल व मनरेगा योजना सहित पंचायत के सरकारी भवनों का निरीक्षण किया.