बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ में फंसे थी बुजुर्ग माई और उसका बेटा, डीएम ने काफिला रोक की मदद

गोपालगंज के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. ऐसे में हजारों की आबादी प्रभावित है. कुछ लोग जो बाहर से आए थे वो लॉकडाउन के चलते गोपालगंज में फंसे थे. ऊपर से बाढ़ ने उनपर दोगुना सितम ढहाया है.

डीएम ने की मदद
डीएम ने की मदद

By

Published : Jul 27, 2020, 3:52 PM IST

गोपालगंज:जिले में नदियां उफान पर है और गांव के गांव जलमग्न हो चले हैं. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की दर्दनाक तस्वीरें जिले से सामने आ रहीं हैं. दूसरी ओर कुछ एक अच्छी तस्वीर भी सामने आई हैं. दरअसल, डीएम अरशद अजीज ने बाढ़ से घिरी एक बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की मदद की है.

डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसी बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को वहां से निकालते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. मामला उस वक्त का है, जब डीएम अरशद का काफिला बरौली के नवादा से बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के बाद वापस गोपालगंज लौट रहा था.

डीएम ने रुकवाया अपना काफिला
बरौली के कहला गांव के समीप बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ कुछ सामान लेकर घुटने भर पानी में खड़ी थी. वो दोनों चारों तरफ पानी से घिरे सड़क पर किसी मददगार का इंतजार कर रही थे. यहां उसने कई आने जाने वालों से मदद की गुहार लगायी. लेकिन बाढ़ पीड़ितों को खुद मदद की दरकार थी, तो किसी ने एक न सुनी. इसी दौरान डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी का काफिला वहां से गुजरा. डीएम ने पूरा काफिला रुकवाया और अपनी स्कॉट वाली गाड़ी में दोनों को बैठाया लिया.

डीएम अरशद अजीज

सुनिए बुजुर्ग का दर्द, जब बांध टूट गया तो कैसे बिलख-बिलख कर रोने लगा

मीरगंज तक गई स्कॉट गाड़ी
इसके बाद डीएम ने मां-बेटे को उनके घर मीरगंज पहुंचा दिया. जानकारी मुताबिक, महिला का नाम कलावती कुंवर है, जो मीरगंज की रहने वाली थी. कुछ दिनों से अपने रिश्तेदार के यहां बरौली के पचरुखिया में आई हुई थी. बुजुर्ग महिला के बेटे तारकेश्वर उपाध्याय ने कहा कि वो बाढ़ में फंसी अपनी मां को लेने के लिए नाव से यहां आये हुए थे. मां को लेकर वो रोड पर खड़े थे. लेकिन शाम होने तक भी कोई मददगार नहीं था.

बिहार: 5 दिनों तक पानी के बीच झोपड़ी पर फंसा रहा यह युवक

बुजुर्ग महिला ने डीएम को कहा, 'थैंक्यू'
बुजुर्ग महिला कलावती कुंवर ने कहा कि उनका घर चारो तरफ बाढ़ से घिर गया है. उनके घर में पानी घुस गया है. वो परेशान होकर अपने बेटे के साथ मीरगंज जाना चाहती थी. लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही थी. डीएम की इस मदद के बाद तारकेश्वर उपाध्याय और उनकी बुजुर्ग मां ने डीएम को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि डीएम बड़े ही भले आदमी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details