गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के समाहरणालय सभागार (Gopalganj Collectorate Auditorium) में आईसीडीएस द्वारा पोषण मेला (Nutrition Fair in Gopalganj) का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पोषण मेला में विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और जानकारी ली.
यह भी पढ़ें-ETV भारत से बोले शुभम- मेरी सफलता से बिहार के लोगों को मिले सकारात्मक प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा, 'पोषण हर किसी के लिए आवश्यक है. देश के हर नागरिक को यह अधिकार है कि वह सुपोषित हो. इसके लिए जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए.' बता दें कि पोषण माह पोषण वाटिका, योग और आयुष थीम पर आयोजित किया गया है. इस दौरान गंभीर रूप से कुपोषण के शिकार बच्चों की पहचान और उनके बीच पौष्टिक भोजन किट का वितरण किया गया.
"बच्चों में दुबलापन और महिलाओं व बच्चों में एनीमिया हमारे लिए चुनौती है. इसमें सुधार लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पोषण माह एक बेहतर अवसर है जब हम सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पोषण के प्रति जागरूक कर सकते हैं. एनीमिया की समस्या कम करने के लिहाज से उचित पोषण का विशेष महत्व है. सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा."- डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी, गोपालगंज