गोपालगंज।शिक्षा में सुधार (Improving Education in Gopalganj)को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण करने पहुंचे. वे भीतभेरवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के समक्ष एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए. वर्ग 6 के बच्चों से अंग्रेजी के एरिया और टेरीटरी शब्द के अर्थ पूछे और दोनों के शाब्दिक अर्थों की विस्तृत व्याख्या कर बच्चों को समझाया गया. वे बच्चों से भी उनके घर के आसपास के अनुपस्थित बच्चों द्वारा विद्यालय नहीं आने के बारे में जानकारी प्राप्त की.
ये भी पढ़ें :छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया भोजन, औचक निरीक्षण में पास हुआ स्कूल
बच्चों के उपस्थिति में लाएं सुधार :डीएम भीतभेरवा गांव के पास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर गहन पूछताछ की गयी. प्रधानाध्यापक द्वारा परीक्षा के समय बच्चों की 85%उपस्थिति रहने की बात कहने पर डीएम द्वारा शेष 15% की जानकारी मांगी. वहीं आज की उपस्थिती 50% लगभग रहने पर उपस्थिति में सुधार के लिए कार्रवाई के निर्देश दिये.
"निरीक्षण का उद्देश्य व्यवस्थाओं और गतिविधियों में सुधार कराना है. यदि जांच के पश्चात् संतोषजनक सुधार नहीं होंगे तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बच्चों के फर्श और बेंच की संख्या कम होने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये."-डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें : शिवहर: डीएम ने प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण