बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर गोपालगंज प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने अस्पतालों का किया निरीक्षण - Gopalganj DM Dr. Naval Kishore Choudhary

गोपालगंज में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Gopalganj) से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तीव्र गति से तैयारी शुरू कर दिया है. शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सदर अस्पताल सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये. पढ़िये पूरी खबर.

पटना डीएम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
पटना डीएम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 7, 2022, 7:09 PM IST

गोपालगंज:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) का प्रसार बढ़ता जा रहा है. गोपालगंज में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले मेंबढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को डीएम, एसपी और डीडीसी ने कई अस्पतालों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: सरेआम मंडरा रहा कोरोना का खतरा, पटना जंक्शन पर जांच में घोर लापरवाही

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी (Gopalganj DM Dr. Naval Kishore Choudhary), पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और डीडीसी ने गोपालगंज सदर अस्पताल और हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने इमरजेंसी वार्ड के सामने वॉटरप्रूफ आस्थायी कोविड सेंटर बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया.

देखें वीडियो

इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सदर अनुमंडल और हथुआ अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया गया. ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और इलाज की व्यवस्था दी जा सके. जिससे मरीजों को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो. डीएम ने कहा कि कुछ कमियां हैं जिसे जल्द ही पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में दलालों के चंगुल में फंसी गर्भवती महिला की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details