बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ACTION में जिला प्रशासन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम ने की बैठक - coronavirus death toll india

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. डीएम लगातार अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे है.

गोपालगंज जिला प्रशासन
गोपालगंज जिला प्रशासन

By

Published : Mar 24, 2020, 10:18 AM IST

गोपालगंज:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद गोपालगंज जिला प्रशासन हरकत में है. डीएम लगातार अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट ले रहे हैं.

जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, सिविल सर्जन और कई अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जिले के विभिन्न प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवाने को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

डीएम ने दी जानकारी

मौके पर जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि गोपालगंज के 14 प्रखंडों में 4 शहर हैं, जो बड़ा एरिया है. यहां अधिक भीड़-भाड़ होती है. वैसी जगहों पर लॉक डाउन लागू है. जिसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है. सारी जरूरत की चीजें जैसे किराना दुकान, दूध, सब्जियों के दुकान, दवा दुकानों के खुलने पर कोई पाबन्दी नहीं है. केवल ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार में 3 पॉजिटिव मामले

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 2 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. केंद्र और राज्य सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details