गोपालगंज के क्रिकेटर मुकेश कुमार का टी 20 में चयन गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के क्रिकेटर मुकेश कुमार (Gopalganj cricketer Mukesh Kumar) का चयन टी-20 भारतीय टीम (Gopalganj cricketer Mukesh selected in T20 team ) में हो गया है. मुकेश सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले हैं. मुकेश टी-20 खेलने जनवरी में श्रीलंका जाएंगे. 3,5 और 7 जनवरी को श्रीलंका के साथ मैच टी-20 मैच होगा. मुकेश की इस उपलब्धि पर उनके परिजन और गांव वाले फूले नहीं समा रहे हैं. बधाई देने वालों का उनके दरवाजे पर तांता लगा है.
ये भी पढ़ेंः जिया हो बिहार के लाला: गोपालगंज के मुकेश का टीम इंडिया में सलेक्शन, पिता चलाते थे ऑटो
गांव में ही की क्रिकेट खेलने की शुरुआतः सदर प्रखण्ड के काकड़कुण्ड गांव में मुकेश का बचपन गुजरा है. गांव की गलियों और मैदानों में ही उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की. कई समस्या आने के बावजूद मुकेश ने अपने हौसले में कमी नहीं आने दी. आज मुकेश सफलता की जिस ऊंचाइयों पर पहुंचा है, वहां पहुंचना हर क्रिकेटर की तमन्ना होती है.बिहार में क्रिकेट के मान्यता नहीं होने के कारण मुकेश अपने पिता के पास कोलकाता चले गए. यहां से उन्होंने सफलता की सीढ़ी चढ़ी.
टैक्सी चलाकर पिता ने दिलवाई क्रिकेट की कोचिंगः मुकेश के पिता ने टैक्सी चलाते हुए अपने बेटे को क्रिकेट क्लब में प्रवेश दिलवाया. अपने दाएं हाथ की गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने ऐसी पहचान बनाई कि आज टी-20 भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं को मजबूर होना पड़ा. यही नहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ 50 लाख में बोली लगाकर उन्हें चयनित कर लिया है.
साढ़ें पांच करोड़ की बोली लगाकर आईपीएल में सेलेक्शनः मुकेश के दोस्त अनुज कुमार के अनुसार गांव के मंदिर और बड़े तालाब के पास फील्ड था. यहां मुकेश और अन्य दोस्त क्रिकेट खेलते थे. अब यहां बहुत कुछ कंस्ट्रक्शन हो गया है. वहीं शुरुआती दिनों के कोच रहे अमित कुमार सिंह की माने तो मुकेश के लिए 2022 वर्ष काफी लकी रहा. टी-20 भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन हो गया. यह मैच 3,5 और 7 जनवरी को श्रीलंका के साथ खेलने जाएगा. इसके पहले बंगलादेश के विरुद्ध इंडिया टीम में चुनाव हुआ था. इसी बीच दिल्ली टीम ने उन्हें आईपीएल मैच खेलने के लिए पांच करोड़ 50 लाख में बोली लगाकर लिया. यह दाएं हाथ के आउट स्विंग बॉलर है.
"मुकेश के लिए 2022 वर्ष काफी लकी रहा. टी-20 भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन हो गया. यह मैच 3,5 और 7 जनवरी को श्रीलंका के साथ खेलने जाएगा. इसके पहले बंगलादेश के विरुद्ध इंडिया टीम में चुनाव हुआ था. इसी बीच दिल्ली टीम ने उन्हें आईपीएल मैच खेलने के लिए पांच करोड़ 50 लाख में बोली लगाकर लिया. यह दाएं हाथ के आउट स्विंग बॉलर है" -अमित कुमार सिंह, अमित के कोच
बचपन से ही क्रिकेट के प्रति थी दिवानगीः मुकेश की मां मालती देवी ने बताया कि बचपन से ही क्रिकेट खेलने में मग्न रहता था. हमलोग खेलने से मना करते थे, लेकिन खेलना नहीं छोड़ा. यह देखकर उसके पापा ने कोलकाता बुला लिया और वहीं क्रिकेट खेलने के लिए क्लब में नाम लिखवा दिया. अब तो बहुत नाम रोशन कर रहा है. इससे काफी खुशी मिलती है. हमेशा मोबाइल पर बताता है और पास में बुलाता भी है. मुकेश के चाचा दीनानाथ सिंह जिनका कोलकाता में घोड़ागाड़ी का व्यवसाय था, ने बताया कि वहीं पर मुकेश को बुलाकर कालीघाट में नाम लिखवाया गया. वहां मेहनत से क्रिकेट खेलने लगा. स्थिति अब यह है कि आईपीएल और टी-20 क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. वह परिवार और गांव के नाम का रोशन कर रहा है.
"बचपन से ही क्रिकेट खेलने में मग्न रहता था. हमलोग खेलने से मना करते थे, लेकिन खेलना नहीं छोड़ा. यह देखकर उसके पापा ने कोलकाता बुला लिया और वहीं क्रिकेट खेलने के लिए क्लब में नाम लिखवा दिया. अब तो बहुत नाम रोशन कर रहा है. इससे काफी खुशी मिलती है"-मालती देवी, मुकेश की मां