बिहार

bihar

गोपालगंज सिविल कोर्ट: किसान हत्या मामले में एक ही परिवार के चार लोगों को उम्रकैद

By

Published : Feb 22, 2022, 10:47 PM IST

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में किसान सहारन मांझी की वर्ष 2017 में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गोपालगंज सिविल कोर्ट ने एक परिवार के चार लोगों को उम्र कैद की सजा (Gopalganj Civil Court judgement on Farmer murder case) सुनाई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

किसान हत्या मामले में गोपालगंज सिविल कोर्ट का फैसला
किसान हत्या मामले में गोपालगंज सिविल कोर्ट का फैसला

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज सिविल कोर्ट (Gopalganj Civil Court) के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुंजन पांडेय की कोर्ट ने एक किसान की हत्या मामले में चार दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों को 20-20 हजार रुपये दंड स्वरूप भरने के आदेश दिए है.अर्थदंड की राशि जमा नहीं किए जाने की सूरत में दोषियों को छह माह की अतिरिक्त सजा होगी. सजा पाने वाले सभी एक ही परिवार के है. जिनमें पति-पत्नी समेत दो बेटे शामिल हैं. सजा सुनाये जाने के बाद सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, गया सिविल कोर्ट ने सुनाई सजा

अपर लोक अभियोजक रमन चंद्र मिश्रा ने बताया कि थावे थाना (Thawe police station) क्षेत्र के भुसावल डेरापुर के रहने वाले किसान सहारन मांझी की पांच अगस्त 2017 को हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में मृतक की पत्नी रामपति देवी ने अपने पड़ोसी रामाशीष मांझी, उनकी पत्नी प्रभावती देवी, पुत्र रामू मांझी और रानू मांझी को आरोपी बनाया था. जिसके करीब चार साल बाद आरोपियों को सजा सुनाई गई है.

थावे थाना में दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि रामाशीष मांझी और उसके परिवार ने पानी बहाने को लेकर हुए विवाद के दौरान चाकू मारकर उसके पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट सौंपी. करीब साढ़े चार साल बाद हत्या के इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुंजन पांडेय की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चारों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

यह भी पढ़ें:मसौढ़ी में 20वें दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी, मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details