गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पिछले 23 दिनों में करीबतीन करोड़ रुपये नकद पकड़े जाने के बाद पुलिस अब इसकी तहकीकात कई एंगल से कर रही है. नकद को लेकर गोपालगंज की पुलिस की जांच का दायरा बिहार के अलावे दो अन्य राज्यों (Gopalganj Cash Recovery Case Investigation In UP Rajasthan) तक जा पहुंचा है. इसके अलावा आयकर विभाग भी इन रुपयों को लेकर जांच कर रहा है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार (SP Anand Kumar) ने इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम बना दी है, जो मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में कार से 3 करोड़ रुपये कैश बरामद, लखनऊ से सिलीगुड़ी ले जाए जा रहे थे पैसे
दरअसल, गोपालगंज पुलिस उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस शराब तस्करों की टोह में लगातार तलाशी अभियान चलाती रही है. पिछले रविवार को भी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी कि कुचायकोट थाना पुलिस ने एक कार से साढ़े तीन करोड़ रुपये बरामद किए. कैश के साथ पकड़े गए दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया गया. दोनों युवक मुकेश और राकेश बीकानेर के बताए गए. ये सभी रुपये कार में खुफिया रूप से बनाए गए तहखाने में रखी हुई थी.