गोपालगंज में मोबाइल गेमिंग एप से लड़के ने जीता एक करोड़ गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ई-रिक्शा चलाने वाले एक लड़के को एक करोड़ रुपये गेमिंग एप के जरिए मिला (Gopalganj Boy won one crore from mobile gaming app) है. दरअसल, जिले के सदर प्रखंड के चतुर बागहां गांव में ई-रिक्शा चलाने वाले एक युवक को my circle 11 से एक करोड़ रुपए मिला है. साथ ही एक ऑडी कार भी प्राप्त हुआ है. इतनी बड़ी राशि प्राप्त होने के बाद ई रिक्शा चालक फूला नहीं समा रहा है. पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: ड्रीम 11 पर IPL टीम बनाकर करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर, 400 रुपये में रोजाना होता था परिवार का गुजारा
गेमिंग एप से जीता एक करोड़ रुपयाः सदर प्रखंड के चतुर बगहा गांव निवासी शिवजी यादव का 17 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार पिछले तीन साल से my circle 11 में सट्टा लगाता था. इसमें उसने अब तक 20 हजार रुपये गंवा दिये, लेकिन अचानक उसे एक दो लाख नहीं, बल्कि एक करोड़ रुपए जीतने का मौका मिला. इतना ही नहीं नीतीश को एक करोड़ रुपए के अलावा एक ऑडी कार भी मिली है. नीतीश कुमार ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है. उसी की कमाई से वह कुछ पैसा बचाकर my circle 11 में सट्टा लगाता था. उसने बताया कि तीन वर्षों में करीब 15 से 20 हजार रुपये भी गंवा दिए थे.
"मैं ई रिक्शा चलाता हूं. उसी की कमाई से कुछ पैसा बचाकर my circle 11 में सट्टा लगाता था. तीन वर्षों में करीब 15 से 20 हजार रुपये भी गंवा दिए थे. दो दिन पूर्व अपनी टीम बनाकर उसमें 49 रुपए लगाए. रात को 20 ओवर तक मैच देखा. इसके बाद सो गया. जब पिता ने सुबह जगाकर काम पर जाने को कहा. तब नींद खुलते ही अपना मोबाइल फोन चेक किया. तब अपने वॉलेट में 1 करोड़ रुपया देखा" -नीतीश कुमार
रात में लगाया 49 रुपये, सुबह मिला एक करोड़: नीतीश की माने तो दो दिन पूर्व उसने अपनी टीम बनाकर उसमें 49 रुपए लगाए. उसने रात को 20 ओवर तक मैच देखा. इसके बाद वह सो गया. जब नीतीश के पिता ने सुबह जगाकर उसे काम पर जाने को कहा. तब नींद खुलते ही नीतीश ने अपना मोबाइल फोन चेक किया. जब उसने अपने वॉलेट में 1 करोड़ रुपया देखा तो पहले उसे यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई. नीतीश ने बताया की एक करोड़ रुपए और ऑडी कार लॉटरी में मिली है. नीतीश ने कहा कि अब वह ई रिक्शा नहीं बल्कि ऑडी कार चलायेगा. नीतीश ने लोगों को सलाह दी कि लोग लॉटरी और सट्टा से दूर रहे. करोड़पति बनने के बाद नीतीश के परिजन बहुत खुश हैं.