बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बड़ा नाव हादसा, एक महिला सहित 12 बच्चों से भरी नाव पलटी, 5 की मौत - 4 people died in gopalganj boat accident

गोपालगंज में बड़ा नाव हादसा हुआ है. दाहा नदी को पार करते समय 12 लोगों से भरी नाव पलट गई, जिसमें तीन बच्चों के साथ 5 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग नदी के पास से पूजा कर घर वापस लौट रहे थे.

boat accident
boat accident

By

Published : Aug 17, 2021, 9:31 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र में बड़ा नाव हादसा (Boat Accident) हुआ है. दाहा नदी (Daha River) में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई. जिसमें नाव पर सवार एक महिला के अलावा 4 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में एक बच्ची अभी भी लापता है.

इसे भी पढ़ें-गंगा में नाव हादसा: राहत और बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भोजछापर रमजीता गांव में बाबा कतार्नाथ का प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु सावन की अंतिम सोमवारी पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. सोमवार को मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद एक महिला सहित 12 बच्चे नाव पर सवार होकर दाहा नदी पार कर वापस अपने गांव आ रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

नाव के पलटने के बाद आनन-फानन में गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से कुछ बच्चों को बचा लिया गया, जबकि एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता

हादसे के बाद रेस्क्यू कर चार बच्चों और एक महिला के शव को बाहर निकाला गया है, अन्य बच्चों का भी रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि नदी में लापता एक बच्ची का शव देर शाम तक नहीं मिल सका. गोपालगंज के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईति चतुर्वेदी ने हादसे की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि सलेहपुर पंचायत के कतार्नाथ मंदिर के निकट दाहा नदी में सोमवार अपराह्न् करीब तीन बजे नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पर दर्जनों लोग सवार थे. इनमें एक महिला के अलावा सभी बच्चे थे. मृतकों की पहचान पुष्पा कुमारी (25), आकाश कुमार (14), पवन महतो (12) और गोलू कुमार (12) के रूप में की गई है. चार साल की सृष्टि कुमारी अब भी लापता है. जिसकी खोजबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details