गोपालगंज: सांप को देखते ही अच्छे अच्छों की हालत डर से खराब हो जाती है. अगर किसी को सांप काट ले लेकिन उक्त शख्स सही सलामत हो और सांप की मौत हो जाए तो जाहिर सी बात है कि मन में कई सवाल उठते हैं. गोपालगंज के कुचायकोट प्रखण्ड के खजूरी टोला गांव (Khajuri Tola Village Gopalganj ) के चार साल के अनुज कुमार ने भी लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं. दरअसल बच्चा जब घर के बाहर खेल रहा था तो इसे इंडियन कोबरा ने काट लिया था लेकिन अनुज को कुछ नहीं हुआ वह पूरी तरह से स्वस्थ है. लेकिन बच्चे को काटने के 30 सेकेंड बाद ही सांप की मौत (Snake Died after biting Child In gopalganj ) हो गई थी.
पढ़ें- ये क्या..! 4 साल के बच्चे को डंसते ही मर गया कोबरा, बच्चा है सुरक्षित
'बीमार था सांप... नहीं उगल सका जहर': इस घटना के बाद से ही सभी हैरान हैं. मन में बस एक ही सवाल आता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने स्नेक सेवर से बात की. गोपालगंज के स्नेक सेवर जमशेर ने बताया कि बच्चे को सांप ने काटा जरूर था लेकिन उसने अपना जहर उसमें नहीं छोड़ा था. जिससे बच्चे को कुछ नहीं हुआ. सांप इसलिए मर गया होगा क्योंकि सांप पहले से ही बीमार था और कमजोर था. किसी अन्य जानवरों द्वारा उसे जख्मी किया गया होगा जिससे उसकी स्थिति काफि नाजुक थी.
"सांप बीमार होने के कारण अपना जहर छोड़ने में असमर्थ था क्योंकि इस तरह के जानवरों का जहर उसके सिर में होता है. उसे जहर रिलिज करने में परेशानी हुई होगी. सांप ने बच्चे को काटा लेकिन जहर नहीं उगल सका. सांप की स्थिति खराब रही होगी इसलिए वह जहर नहीं उगल सका. गेहूअन प्रजाति के सांप के काटने पर कई लक्षण देखने को मिलते है जिसमें पेट दर्द, उल्टी, नींद आना,गला सुखना और स्वेलिंग प्रमुख लक्षण हैं."- जमशेर, स्नेक सेवर
मासूम ने बतायी पूरी घटना:वहीं 4 साल के मासूम अनुज से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उसने बड़े ही मासूमियत से तोतली जुबान से कहा कि मुझे सांप ने काट लिया था. इस दौरान अनुज ने घर का वह स्थान भी दिखाया जहां वह खेल रहा था. खेलने के दौरान मासूम को पैर की अंगुली में सांप ने डंस लिया था.
"मेरा नाम अनुज कुमार है. सांप ने काट लिया था. घर के बाहर खेल रहे थे तब काटा."- अनुज कुमार