गोपालगंज: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा की गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. प्रशासन ने शहर के सभी दुकानों को बंद करा दिया है. वहीं, जरूरी सामानों को छोड़कर पूरी तरह दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बेवजह घूम रहे वाहनों को जब्त किया जा रहा है.
गोपालगंज जिले में लॉक डाउन सख्ती से पालन किया जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़त संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया है. इसे गोपालगंज जिला पुलिस सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रयास कर रही है. साथ ही लोगों को लगातार ये संदेश दिया जा रहा है कि लोग आपने घरों में रहकर जरूरी काम करें. बहुत जरूरी काम हो तभी घरों से बाहर निकले.