गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक महिला की सोने की चेन चोरी (Gold Chain Stolen in Gopalganj) हुई है. यह घटना तिर्बीरवा स्थिति महिसिया कलीसिया चर्च में घटी. महिला की शिकायत पर पुलिस चोरी की जांच कर रही है. पीड़ित महिला यादोपुर थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव की निवासी है.
इन्हें भी पढ़ें-Patna Crime: बिहटा में IDBI बैंक का ATM ही उखाड़कर ले गए चोर
मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखण्ड के तिर्बीरवा स्थित महिसि कलीसिया चर्च में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा था. इस दौरान कई जगहों से पहुंचे लोग प्रभु यीशु के सामने मोमबत्ती जला रहे थे. इस दौरान यादोपुर निवासी बच्चा प्रसाद सोनी की पत्नी तारा मुनि देवी भी मोमबत्ती जला रही थी. इसी क्रम में किसी ने उसके गले से सोने की चेन उड़ा लिया.