गोपालगंज: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ एक बार फिर से गो-बैक के नारे लगे हैं. जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया जिले के मिंज स्टेडियम में सीएए और एनआरसी के विरोध में सभा कर रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गो-बैक का नारा लगाया.
इस संबंध में बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जो देश को तोड़ने की बातें करता हो और कश्मीर की आजादी की मांग करता हो, प्रशासन उसे भाषण देने की अनुमति दे दी है, ये निंदापूर्ण है.