गोपालगंज सदर अस्पताल से मानसिक विक्षप्त युवक बच्ची को लेकर हुआ फरार गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक मासूम बच्ची के लापता (Girl Missing From Gopalganj Sadar Hospital) होने की खबर है. दरअसल, गोपालगज सदर अस्पताल में उस वक्त अजीबोगरीब घटना घट गई जब एक महिला अपने मासूम बच्ची को लेकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी. इसी बीच एक विक्षिप्त युवक उसकी मासूम बच्ची को लेकर फरार हो गया. जिसके बाद महिला काफी परेशान हो गई. उसने अपनी लड़की की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-तीन बच्चों की मां हुई गायब तो थाने पहुंच बोला पति- हुजूर... सही सलामत मेरे पास ला दीजिए
गोपालगंज सदर अस्पताल से बच्ची गायब : बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सुजीत पासवान की पत्नी सोनी देवी अपने ढाई वर्षीय मासूम बच्ची सानवी कुमारी को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल पहुंची महिला,लेडीज डॉक्टर से दिखा रही थी तभी एक विक्षिप्त युवक वहां पहुंच गया और मासूम बच्ची को उठाकर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची की खोजबीन की. जिसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को बताया की उसकी बच्ची को एक विक्षिप्त युवक ले लिया है.
हॉस्पीटल से बच्ची को लेकर युवक हुआ फरार :लापता बच्ची के मां ने सदर हॉस्पिटल में उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिली. इसके बाद परिजनों को इसके बारे में सूचित किया गया. सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे महिला के परिजनों द्वारा भी बच्ची की काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों ने सदर अस्पताल में बच्ची के गायब होने का अनाउंस कराया इसके बावजूद उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका. फिलहाल इस घटना के बाद मासूम बच्ची की मां सोनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
'हमारा घर हरपुर पड़ेगा. एक बच्ची थी ढाई साल की यहीं पर खेल रही थी तभी वो गायब बो गई. अस्पताल के अंदर रविन्द्र नाम का युवक हेै वो ही बच्ची को लेकर फरार हो गया है. एक डेढ़ घंटा हो गया है, बच्ची का कहीं पता नहीं चला है.'- मनोज कुमार, लापता बच्ची के पिता