बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल के कमरे में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, दुष्कर्म की आशंका - संदेहास्पद स्थिति में एक छात्रा का शव बरामद

छात्रा की मौत फांसी लगाने से हुई है. लेकिन छात्रा के ही दुप्पटे से उसका हाथ पैर बांधा गया है और उसे उसके क्लासरूम में ही पंखे से लटका दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. लेकिन पुलिस के मुताबिक जांच के बाद भी स्पष्ट हो पायेगा.

संदेहास्पद स्थिति में मिला छात्रा का शव
संदेहास्पद स्थिति में मिला छात्रा का शव

By

Published : Feb 11, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:24 AM IST

गोपालगंज:जिले के बरौली थाना क्षेत्र के एक स्कूल में संदेहास्पद स्थिति में एक छात्रा का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

फंदे से लटका मिला शव
घटना के बारे में बताया जाता है मृतका 9वीं कक्षा में पढ़ती है. जब छुट्टी के बाद भी वह घर नहीं पहुंची. तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन काफी देर बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. खोजबीन के दैरान छात्रा का चचेरा भाई किसी तरह छात्रा के क्लास रूम में पहुंचा. जहां शव को फंदे से लटका देख पुलिस को सूचित कर मामले की जानकारी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जताई जा रही दुष्कर्म की आशंका
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और एडीपीओ के साथ स्थानीय थाना ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, इस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जिससे मामले का उद्भेदन हो सके. बताया जाता है कि छात्रा की मौत फांसी लगाने से हुई है. लेकिन छात्रा के ही दुप्पटे से उसका हाथ पैर बांधा था और उसे क्लासरूम में ही पंखे से लटका दिया गया है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. लेकिन पुलिस के मुताबिक जांच के बाद भी स्पष्ट हो पायेगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की ओर से घटना स्थल पर किसी के जाने पर पाबन्दी लगा दी गई है. साथ ही मीडिया को भी शव की तस्वीर लेने से दूर रखा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, इस संदर्भ में पुलिस अधिक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details