गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में (Jadopur Police Station At Gopalganj District) पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर तीन क्विंटल गांजा बरामद (Ganja Recovered From Truck In Gopalgang) किया है. बरामद गांजा नागालैंड से अदरक ट्रक में छिपाकर रखा गया था. इस मामले में एक ट्रक के साथ दो ट्रैक्टर, तीन बाइक और 20 क्विंटल अदरक भी जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जबकि कई लोग फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- कटिहार में रानी कमलापति एक्सप्रेस से 40 किलो गांजा बरामद, अज्ञात पर केस
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाईः छापेमारी में शामिल एकपुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास मंगलवार की रात गांजा की बड़ी खेप की आपूर्ति की जानी है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलपुर पुल के पास छापेमारी की, जहां से तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया. नागालैंड के रजिस्ट्रेशन नंबर के अदरक भरे ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था. मंगलपुर पुल के पास नाव से गांजा को अलग-अलग जगहों पर भेजने के लिए तस्करों ने योजना बनाई थी. पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया है.