बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः दियारा इलाके में तेज हुआ गंडक का कटाव, दहशत में लोग - विनाशकारी बाढ़

हर साल नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही लोगों को बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ता है. लेकिन जैसे ही जलस्तर कम होते हैं ग्रामीण इलाके के लोगों की हजारों एकड़ जमीन गंडक नदी की गोद में समा जाती है. एक बार फिर गंडक नदी का जलस्तर कम होने से कटाव शुरू हो गया है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jun 28, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 11:57 AM IST

गोपालगंजः जिले में गंडक नदी का जलस्तर कम होते ही दियारा इलाके में कटाव तेज हो गया है. जिससे यहां रहने वाले लोग काफी डरे सहमें हैं. पहले भी यहां बाढ़ से कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है.

लोगों में दहशत का माहौल
गंडक नदी तेजी से कटाव करते हुए खेतों और गांवों की ओर बढ़ रही है. जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. कटाव को देखते हुए ग्रामीण चिंतित हैं. इसका सबसे अधिक असर काला मटिहानिया, विशंभरपुर भैशही, मलाही टोला, मकसूदपुर में देखने को मिल रहा है.

देखें रिपोर्ट

कई गांवों के अस्तित्व समाप्त
दरअसल गोपालगंज जिला हमेशा ही बाढ़ और कटाव से जूझता रहा है. कटाव और विनाशकारी बाढ़ ने कई गांवों के अस्तित्व को समाप्त कर दिया है. यहां के दियारा इलाके के लोगों की कटाव सबसे बड़ी समस्या है.

जलस्तर कम होने से कटाव शुरू
हर साल नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही लोगों को बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ता है. लेकिन जैसे ही जलस्तर कम होते हैं ग्रामीण इलाके के लोगों की हजारों एकड़ जमीन गंडक नदी की गोद में समा जाती है. एक बार फिर गंडक नदी का जलस्तर कम होने से कटाव शुरू हो चुका है.

दियरा इलाके में बसे घर

बना रहता है कटाव का खतरा
गंडक के बढ़ते कटाव से कई गांवों के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कटाव रोधी काम शुरू कर दिया है. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि कटाव से हम लोग काफी चिंतित हैं. नदी किनारे रहने के कारण हमेशा ही बाढ़ और कटाव का खतरा बना रहता है.

गंडक नदी

छिन जाते हैं लोगों के आशियाने
ग्रामीण ने बताया कि चुनाव के समय नेता आकर हम लोगों के रहने की व्यवस्था करने का वादा करते हैं और फिर मुड़कर भी नहीं देखते. उन्होंने कहा कि कटाव की वजह से सैकड़ों लोगों के आशियाने छिन जाते हैं.

निगरानी में लगे अफसर
वहीं, बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश अम्बर्ग ने बताया कि फिलहाल जहां कटाव हो रहा है, उन जगहों पर कटाव रोधी काम शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि संबधित अफसरों को निगरानी में लगा दिया गया है.

कम हुआ गंडक नदी का जलस्तर

जान माल का नुकसान
बता दें कि बिहार में हर साल कई जिले बाढ़ का दंश झेलते हैं. जिसके बाद नदी के जलस्तर में कमी आने से कटाव शुरू हो जाता है. जिससे लोग बाढ़ के साथ कटाव की आपदा से जूझते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान होता है.

लोगों में भय
Last Updated : Jun 28, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details