बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन - फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम

72वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मिंज स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान साफ-सफाई से लेकर स्टेडियम को सजाने तक का कार्य पूर्ण किया गया.

फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम
फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम

By

Published : Jan 25, 2021, 10:53 AM IST

गोपालगंज: जिले के मिंज स्टेडियम में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवसपर मुख्य समारोह मनाने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतिम पूर्वाभ्यास में अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद और डीएसपी मुख्यालय ने निरीक्षण किया. साथ ही मिले जुले परेड की सलामी ली.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां की गई पूरी
दरअसल कोरोना काल में इस साल आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडा तोलन और परेडका कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियां फुल ड्रेस में मिज स्टेडियम पहुंची. जहां मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर अंतिम पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें:सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी: 27 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में राजस्थान से भिड़ेगी बिहार की टीम

कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस मौके पर परेड में शामिल होने वाले जवानों के अलावा कई वरीय पदाधिकारी स्टेडियम में मौजूद रहे. अंतिम पूर्वाभ्यास के मौके पर अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद और डीएसपी मुख्यालय के अलावा एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल भी मिंज स्टेडियम में उपस्थित रहे. पूर्वाभ्यास परेड की एडीएम और डीएसपी मुख्यालय ने सलामी ली. परेड में जिला सशस्त्र बल, बीएमपी और होमगार्ड के जवानों के अलावा अग्निशमन दस्ते ने भाग लिया. इस दौरान झंडोत्तोलन कार्यक्रम का भी पूर्वाभ्यास किया गया.

छात्राओं ने राष्ट्र गान किया प्रस्तुत
इस मौके पर एसएस बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया. साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर साफ-सफाई से लेकर अन्य आवश्यक इंतजाम तेजी से पूर्ण की घई. मिंज स्टेडियम को सजाने और संवारने का भी कार्य किया गया. इसके साथ ही यहां बैरिकेडिंग का कार्य भी तेज हो गया है. मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा. जहां झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी कलेक्ट्रेट में झंडोत्तोलन करेंगे. कलेक्ट्रेट के बाद एसडीओ सदर कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details