बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ठेकेदार हत्याकांड मामले की जांच में जुटी FSL की टीम, छापेमारी करने पहुंचे DIG - बिहार क्राइम

लगभग 5 घंटे की गहन जांच-पड़ताल के बाद एफएसएल की टीम कई संदिग्ध आवश्यक समानों को अपने साथ ले गई. वहीं, आरोपी मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर सारण रेंज के डीआईजी विजय वर्मा पहुंचे थे.

छापेमारी

By

Published : Aug 30, 2019, 6:12 PM IST

गोपालगंज:ठेकेदार हत्याकांड मामले में पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है. गंडक के मुख्य अभियंता पर एफआईआर दर्ज होने के बाद डीआईसी समेत पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस ने अभियंता मुरलीधर के सरकारी आवास पर छापेमारी भी की है.

जांच के लिए पहुंची पुलिस

जांच के दौरान पुलिस टीम ने सील किए गए कमरे को तोड़ दिया. लगभग 5 घंटे की गहन जांच-पड़ताल के बाद एफएसएल की टीम कई संदिग्ध आवश्यक समानों को अपने साथ ले गई. वहीं, आरोपी मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर सारण रेंज के डीआईजी विजय वर्मा पहुंचे थे.

जांच के लिए पहुंची पुलिस

एसपी ने कही कड़ी कार्रवाई की बात
मामले पर एसपी ने कहा कि हर पक्ष की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. विशेष टीम इसके लिए बनाई गई है जो अनुसंधान में जुटी हुई है. घटनास्थल से एक गैलेन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

सील कमरे का ताला काटा गया

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि गुरुवार को गोपालगंज में एक ठेकेदार की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे 60 लाख रुपये बकाया होने का मामला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बकाया पैसे मांगने पर इंजीनियर ने पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया था.

डीआईजी खुद पहुंचे
अभियंता के आवास पहुंची पुलिस टीम

इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ठेकेदार के परिजनों ने चीफ इंजीनियर पर ही हत्या का आरोप लगाया था. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें मुख्य अभियंता मुरलीधर और उसकी पत्नी, कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद के अलावे अन्य चार अज्ञात लोग शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details