गोपालगंज: जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में आपसी विवाद में एक युवक की उसके दोस्तों ने ही पीट पीटकर हत्या कर दी. वहीं मौके का फायदा उठाकर सभी फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यादवपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशनपुर गांव के पास सरकारी विद्यालय में पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ दोस्तों में आपसी विवाद हुआ. आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट होने लगी. इस मारपीट की घटना में अवध नगर गांव निवासी स्वर्गीय मैनेजर साह के पुत्र टुनटुन साह की मौत हो गई. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं दो लोगों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
गोपालगंज: आपसी विवाद में दोस्तों ने ले ली युवक की जान, पीट-पीटकर की हत्या - killed in mutual dispute
आपसी विवाद में एक युवक की उसके दोस्तों ने ही पीट पीटकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों से की जा रही पूछताछ
बताया जाता है कि मृतक ने आरोपियों को कुछ पैसा दिया था. जिसकी मांग वह काफी दिनों से कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद देखते देखते ही मारपीट में तब्दील हो गई. इस मारपीट की घटना में टुनटुन की मौत हो गई. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच कर जबतक पहुंच पाते और उसे डॉक्टर के पास ले जाते तब तो युवक ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.