गोपालगंज: आस्था का महापर्व छठ पूजा 2023 को लेकर चारो ओर छठी मईया का गीत गूंज रहा है. बिहार के गोपालगंज की एक 4 साल की बच्ची ने छठ गीत गाया है, जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध (Girl sang Chhath song in Gopalganj) हो रहे हैं. 4 साल की जागृति मूल रूप से गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के सलेहपुर गांव की निवासी है. शहर के अधिवक्ता नगर मुहल्ले में अपने माता-पिता के साथ रह रही है.
2 साल से हारमोनियम बजाना सीख रही है जागृतिः जागृति के पिता रॉबिन ने बताया कि वह 2 साल की उम्र से ही हारमोनियम बजाना सीख रही है. जागृति ने ईटीवी भारत के साथ छठ गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. कोमल हाथों से हरमोनियम बजा कर बेहद ही मधुर आवाज में छठ पूजा का गीत गाया. इस दौरान कई छठ गीत गुनगुनायी.
कई छठ गीत गाएः जागृति ने कई छठ पूजा के पारंपरिक गीत गाया. जागृति द्वारा पारंपरिक गीत 'कांच ही बांस के बहंगिया, पहिले पहिले हम कायिनी छठ मईया व्रत तोहार, करिहा छामा छठी मईया भूल चूक गलती हमार' जैसे लोकप्रिय गीतों को भी अपनी सुरीली आवाज में सुनाया.
संगीत शिक्षक हैं पिताः जागृति के पिता रॉबिन संगीत शिक्षक के रूप में एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं और मां गृहणी है. जागृति के पिता रॉबिन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जब बच्चो को ऑन लाइन क्लास ले रहा था, तब जागृति दो वर्ष की थी. उस समय खड़ा होकर गाना सुनती और खुद से गुनगुनाती रहती. जागृति की इस प्रतिभा को देखकर पिता ने उसे प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया. एक बार कोई चीज बताने पर दोबारा उसे बताने की जरूरत नहीं पड़ती है.