गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी ढाला के पास अचानक एक पिकअप वैन पलट गई है. इस दौरान पिकअप पर सवार सवार 4 डांसर समेत दो मासूम बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक नर्तकी को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया. अन्य नर्तकियों और मासूमों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कोलकाता की रहने वाली काजल अधिकारी, अनुष्का मिश्रा, मधु कुमारी, अंजली कुमारी, सपना कुमारी और अन्य एक मासूम शामिल है.
Accident in Gopalganj: चालक को आई झपकी और पिकअप वैन बेकाबू होकर पलट गई.. 2 बच्चे और 4 डांसर समेत 6 लोग घायल - पिकअप पलट गई
गोपालगंज में पलक झपकते ही पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में 4 डांसर और 2 मासूम समेत 6 लोग जख्मी हो गए हैं. सभी गाड़ी में सवार होकर उत्तर प्रदेश के तमकुही से शादी समारोह में प्रोग्राम कर सासामुसा लौट रहे थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...
शादी समारोह से लौट रही थी नर्तकियां: दरअसल कोलकाता निवासी नर्तकियां कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास रहकर आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. इसी बीच पिकअप पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के तमकुही से शादी समारोह में प्रोग्राम कर सासामुसा लौट रही थी. तभी कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमइनी ढाला के पास पिकअप ड्राइवर ने जैसे ही झपकी ली वैसे ही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिससे सभी लोग हादसे का शिकार हो गए और पलभर में चीख-पुकार मच गई.
आर्केस्ट्रा संचालिका की स्थिति नाजुक: आसपास के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया, जहां आर्केस्ट्रा संचालिका अंजली कुमारी की स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी जख्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.