गोपालगंज: जिले में एक भीषण सड़क हादसाहुआ है. जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. होली मनाने कार से दिल्ली से सहरसा जा रहे थे. उसी क्रम में एक ट्रक से टक्कर हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
गोपालगंज में सड़क हादसा, दिल्ली से होली मनाने सहरसा जा रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत - गोपालगंज में सड़क हादसा
09:00 March 27
डुमरिया पुल पर ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के थे.
ये भी पढ़ें:भोजपुर: बस ने साइकिल में मारी ठोकर, इलाज के दौरान छात्र की मौत
कार दुर्घटनाग्रस्त
दरअसल, घटना डुमरिया पुल पर हुई. जहां पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में पिता पुत्र समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. होली मनाने के लिए परिवार दिल्ली से सहरसा जा रहा था. उसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें:बेतिया: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से छात्रा जख्मी, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़
घटनास्थल पर ही सभी की मौत
जानकारी के अनुसार, मिर्च लदे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और कार को जब्त कर लिया.