बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के बूते चले थे चुनाव जीतने.. पुलिस ने रंगेहाथ पकड़कर भेजा हवालात - पंचायत समिति का सदस्य शराब के साथ गिरफ्तार

शराब के साथ पकड़े गए 4 लोगों में से एक शख्स पंचायत समिति का सदस्य रह चुका है और इस बार भी चुनाव लड़ रहा है. चेकपोस्ट प्रभारी के मुताबिक शराब को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान मतदाताओं में बांटने की प्लानिंग थी.

बीडीसी प्रत्यासी, प
बीडीसी प्रत्यासी, प

By

Published : Sep 26, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:26 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में उत्पाद विभाग (Excise Department) ने जांच के दौरान 4 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में मतदाताओं के बीच शराब बांटने की योजना थी. इनकी गिरफ्तारी जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट से हुई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'सीधे-सीधे मनबू की गोली...' वायरल होने के लिए हाथ में हथियार लेकर बना रहे थे वीडियो, 4 गिरफ्तार

दरअसल उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ कि बोलेरो में शराब लदी है, जिसके बाद गाड़ी का पीछा किया गया. बोलेरो की जब तालाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. बोलेरो चालक की निशानदेही पर पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

देखें रिपोर्ट

इस संदर्भ में बलथरी चेकपोस्ट प्रभारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि वाहन जांच के दौरान यह सफलता मिली है. जिसमें कुल तीन वाहनों को जब्त किया गया है और 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें मुख्य तस्कर सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बैजनाथ साह का बेटा सतेन्द्र कुमार है. वहीं गोरिया कोठी थाना के जबलपुरा गांव निवासी धर्मनाथ यादव का बेटा हरिओम प्रसाद, जय टोला गांव निवासी मदन यादव का बेटा भीम कुमार यादव और गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया कवि राज टोला गांव निवासी सिताराम महतो का बेटा अजय महतो शामिल है.

ये भी पढ़ें: श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 11 कर्मी गिरफ्तार

प्रकाश चन्द्र ने बताया कि ये शराब चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए ले जाया रहा था. मुख्य तस्कर सतेंद्र कुमार सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत से पूर्व में पंचायत समिति सदस्य था. इस बार भी बीडीसी पद के प्रत्याशी है. जोकि शराब की बड़ी खेप तमकुही लोड कर के सिवान ले जा रहा था.

चेकपोस्ट प्रभारी ने बताया कि उसने अपने ड्राइवर के माध्यम से शराब को लोड करवाया और खुद आगे आगे दूसरे गाड़ी से जा रहा था, जिसका पूरा प्रमाण मेरे पास है. शराब लदे बोलेरो के चालक की निशानदेही पर ही उसे गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details