बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में कोहरे के कारण एक्सीडेंट, ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर.. 4 लोग जख्मी - गोपालगंज में सड़क दुर्घटना

गोपालगंज में ट्रक और पिकअप की टक्कर (Truck and pickup collision in Gopalganj) हुई है. हादसे के पीछे की वजह घाना कोहरा बतायी जा रही है. इन दिनों बिहार के कई जिलों में बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है. हर रोज सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में ट्रक और पिकअप की टक्कर
गोपालगंज में ट्रक और पिकअप की टक्कर

By

Published : Dec 22, 2022, 12:08 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी (Road Accident In Gopalganj) हो गए हैं. घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनएच 531 पर घटी है. दो वाहन घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गए. इस हादसे में जख्मी 4 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है.

पढ़ें-गोपालगंज: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित ट्रक ने मारा जोरदार टक्कर, अस्पताल में हुई मौत


कोहरे ने बढ़ाई सड़क दुर्घटना की रफ्तार: बता दें कि गुरुवार की सुबह घने कोहरे के कारण सड़क पर वाहन चालक पास की वस्तुओं को साफ तौर से देखने में असमर्थ थे. कोहरा इतना ज्यादा था कि वाहनों की हेड लाइट की रौशनी भी कम पड़ गई थी. इसी बीच उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनएच 531 पर गोपालगंज से मिरगंज कि ओर जा रहे पीकप और सामने की ओर आ रही ट्रक के चालक एक दूसरे को देख नही पाए और आपस में टकरा गए. जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.

घायलों का चल रहा है इलाज: वाहन में सवार चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्तकाल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल जख्मियों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं इस हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गई और वाहनो की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खाली कराने का काम किया.

पढ़ें-गोपालगंज: बाइक और कार में भीषण टक्कर, दो लोगों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details