बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalangaj Crime News: अधिकारी बन लूट पाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

गोपालंगाज में चार बदमाश गिरफ्तार हुए (Four Criminals Arrested In Gopalangaj) हैं. जो अधिकारी बन लूटपाट करते थे. चारोे बदमाश से पुलिस ने चाकू, मोबाइल एटीएम कार्ड बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 31, 2023, 10:37 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले चार शातिर (Crime In Gopalangaj) बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक चाकू, एक कार, लूटी गई दो मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी जिले के निवासी राजू महतो, रंजीत कुमार, शत्रुघ्न सहनी और जितेंद्र राम बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Online Supari For Murder : स्टेटस लगाकर कहते थे संपर्क करें, पुलिस ने Kings Of Kaliya Gangs को दबोचा

'गिरफ्तार किये गए अपराधियों ने जांच कराने वाले अधिकारी के रूप में एक माह पूर्व ही बरौली थानाक्षेत्र के एन एच 27 पर एक युवक को लूट लिया था. बदमाशों ने युवक को गाड़ी में बैठकर चाकू का भय दिखाकर एक मोबाइल फोन एक एटीएम और नकद रुपया लूट लिया था. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएंगी.'- स्वर्ण प्रभात, एसपी

चार नकली अधिकारी गिरफ्तार :इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था. जांच टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड का खुलासा किया. लूटी गयी एक चाकू, दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और नकद रुपया भी जब्त किया है. इस मामले में पुलिस चार अपराधियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये अपराधी अक्सर एन एच27 पर खड़े होकर चाकू का भय दिखाकर बाइक और पैसे की लूट करते थे.

चाकू का भय दिखाकर लोगों को लूटते थे :चारों शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधियों पर पहले भी बिहार के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि- 'पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details