गोपालगंज: बुधवार को अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने जिले के थावे थानाछेत्र के सिहोरवा के पास से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से दो कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.
गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार, दो कट्टा और कारतूस भी बरामद - गोपालगंज में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज में अपराध की योजना बनाते पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से दो कट्टा भी बरामद किया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मनोज तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि थावे के सिहोरवा में कुछ अपराधी आए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने टीम बनाकर छापेमरी करने का आदेश दिया.
दो कट्टा बरामद
लोकेशन के अनुसार छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को दो कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं नगर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई कांड के खुलासे की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ये लोग कई कांड में सम्मलित हैं. इनकी आपराधिक हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है.