गोपालगंज: जिले में बिहार विधानसभा के 6 सीटों के लिए कुल 92 प्रत्याशी अब मैदान में हैं. मंगलवार को नाम वापसी के आखिरी दिन कुल 4 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. डीएम अरशद ने बताया कि चुनाव की तैयारी भी अब अंतिम चरण में है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी 6 सीटों के लिए कुल 110 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में विभिन्न कारणों से 14 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया. जबकि नाम वापसी के आखिरी दिन कुल 4 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया.