बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 40 कार्टून शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार - गोपालगंज में विदेशी शराब बरामद

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान 40 कार्टून शराब बरामद किया है. इस दौरान एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

gopalganj
40 कार्टून शराब बरामद

By

Published : Sep 26, 2020, 7:23 PM IST

गोपालगंज:हथुआ थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां गांव के पास एक कार पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग के टीम ने की है.

40 कार्टून शराब बरामद
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब का कारोबार किया जा रहा है. लेकिन उत्पाद विभाग के टीम इनके मनसूबे पर हमेशा ही पानी फेरने का काम करती है. ताजा मामला हथुआ थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा गांव का है. जहां वाहन जांच के दौरान एक कार को जब्त किया गया. जब्त किये गए कार की जब तलाशी ली गई, तो उसमें रखा 40 कार्टून शराब बरामद किया गया.

40 कार्टून शराब बरामद

क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
शराब की कीमत करीब 4 लाख बतायी जाती है. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान लखनऊ से सिवान जा रही कार से 40 कार्टून शराब बरामद किया गया है. अभी इसकी गिनती जारी है. साथ ही लखनऊ के केसरबाग निवासी कारोबारी सुभाष मौर्य को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details