गोपालगंज:सदर प्रखंड के चैन पट्टी गांव स्थित बीजेपी कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
गोपालगंज पहुंचे बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह, कहा- मोदी सरकार को किसानों के हित की चिंता
बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किसानों के बारे में चिता की थी. उसके बाद से अटल बिहारी वाजपेयी व फिर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के हित की चिंता की है.
'भाजपा का कार्यकर्ता ज्ञान आधारित कार्यकर्ता होता है, प्रत्येक कार्यकर्ता तथा नेता को संगठन, सरकार की नीतियों और सामाजिक जानकारी के बारे में अध्ययन करना चाहिए. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना तथा संगठन में हो रही कमियों को दूर करने का काम पार्टी के बड़े नेता करेंगे'. राधा मोहन सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए चलाई जा रही हैं, उनका पूरा-पूरा लाभ एक-एक व्यक्ति को प्राप्त हो जाए, इसकी चिता पार्टी कार्यकर्ताओं को करनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किसानों के बारे में चिता की थी. उसके बाद से अटल बिहारी वाजपेयी और फिर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के हित की चिंता की है. बीच में जितनी सरकारें आईं किसी ने किसानों का हालचाल नहीं लिया. विपक्षी और समाज में अराजकता फैलाने वाले लोग किसानों को गलत संदेश दे रहे हैं.