बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बाल-बाल बजे पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, ट्रेलर ने कार में मारी ठोकर - पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार

गोपालगंज में पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार (Former minister Pramod Kumar) के कार में ट्रेलर ने ठोकर मार दी. इस घटना में पूर्व मंत्री बाल-बाल बच गये. घटना एनएच 27 पर हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व मंत्री के कार में ट्रेलर ने मारी ठोकर
पूर्व मंत्री के कार में ट्रेलर ने मारी ठोकर

By

Published : Oct 19, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 5:28 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हो गया. इस घटना में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार बाल-बाल बच गये. एक बेकाबू ट्रेलर ने पूर्व मंत्री की स्कॉर्पियो और मारुति कार में ठोकर मार दिया. इस घटना में पूर्व मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि पूर्व मंत्री बच गये. घटना जिले के मांझागढ़ के कोइनी स्थित एनएच 27 पर हुआ. घटना के बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मोतीहारी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार मोतिहारी से गोपालगंज में उप चुनाव की प्रचार करने के लिए आ रहे थे, इसी दौरान मांझा प्रखण्ड के कोइनी गांव के पास एनएच 27 पर विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित टेलर ने जोरदार धक्का मार दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: टेलर से ठोकर लगते ही उनकी स्कॉर्पियो समेत एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि विधायक प्रमोद कुमार बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और टेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने टेलर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- ऐसे जान बचाकर भागे पुलिसवाले, बस के नीचे जिंदा जले 3 बाइक सवार.. VIRAL VIDEO

ये भी पढ़ें- Road Accident in Katihar: साइकिल से जा रहे किशोर को ट्रक ने रौंदा, मौत

Last Updated : Oct 19, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details