बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: करंट लगने से वन विभाग के कर्मचारी की मौत

करंट लगने से वन विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

वन विभाग के कर्मचारी की मौत
वन विभाग के कर्मचारी की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 8:54 PM IST

गोपालगंज: मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सल्लेहपुर गांव में करंट लगने से वन विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक की पहचान धनोज कुमार के रुप में हुई है. जो गोपालगंज वन विभाग में कर्मचारी था. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

करंट से हुई मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धनोज कुमार अपने घर में चापाकल से पानी ले रहा था. इस बीच मोटर का तार टूट जाने के कारण वह तार जोड़ने लगा. तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों की ओर से तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पूरा मामला

  • करंट की चपेट में आने से वन विभाग के कर्मचारी की मौत
  • घर में मोटर का तार जोड़ने के दौरान हुई घटना
  • मृतक की पहचान धनोज कुमार के रुप में हुई
  • सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
  • घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
Last Updated : Jun 18, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details