गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक ट्रक में लदे तरबूज के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. ये शराब बिहार में खपाने के लिए लाई गई थी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल तस्करों के खिलाफ पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
वाहन जांच के दौरान जब्त हुई शराबःदरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. यही वजह है कि शराब कारोबारी तस्करी के नए-नए तरीके इजात कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो कुचायकोट थाना पुलिस ने NH 27 स्थित बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पंजाब नंबर की ट्रक से करीब 1500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही है.