बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में साईं सेवा संस्थान की ओर से भूखे जानवरों को खिलाया जा रहा खाना - lockdown

लॉकडाउन के कारण होटलों और दुकानों के बंद होने से बेजुबान जानवर खाने को तरस रहे हैं. इसी कारण से साईं सेवा संस्थान के सदस्यों ने इन जानवरों का खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है. ये कार्यकर्ता हरेक दिन इन जानवरों के लिए खाना लेकर आते हैं.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : May 20, 2020, 10:00 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:53 PM IST

गोपालगंज:कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन से इंसान के साथ जानवर भी परेशान हैं. इस लॉकडाउन के कारण सड़कों पर रहने वाले जानवर भूखे रह रहे हैं. इसी कारण से जिले में इन जानवरों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी साईं सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने उठाई है.

बता दें कि साईं सेवा संस्थान के सदस्य शहर की सभी गलियों में घूम-घूमकर इन जानवरों को खाना खिला रहे हैं. ताकि ये जानव भूखे ना रहे. डेढ़ महिने से साईं सेवा संस्थान से कार्यकर्ता इन जानवरों को खाना खिला रहे हैं.

बेजुबान जानवरों को खाना खिलाते साईं सेवा संस्थान के सदस्य

भूख से जानवर हो रहे हिंसक
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही बंद है. साथ ही दुकान और होटलें भी बंद है. इससे बेजुबान जानवार भूख से इधर- उधर भटकते हैं. वहीं, कई जानवर भूख के कारण हिंसक भी हो रहे हैं. इसी वजह से सेवा संस्थान से सदस्यों ने इन जानवरों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है.

पेश है रिपोर्ट

'होटल और दुकान बंद होने के कारण जानवर रहते हैं भूखे'

इस संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने बताया कि लगभग दो महीनों से लॉकडाउन के कारण होटलें और दुकाने बंद है. इससे बेजुबान जानवर खाने को तरस रहे हैं. इसी कारण से हमारी संस्थान ने इन जानवरों को खाना खिला रही है. हम हरेक दिन इन जानवरों के लिए खाना लेकर आते हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details