गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज मेंअप्रैल के शुरुआत से ही जहां गर्मियों से लोग परेशान होते थे, वहीं मौसम के बदलते मिजाज (Change In Weather Conditions of Gopalganj) इन दिनों लोगों को शर्दियों का एहसास करा रहा है. सुबह में ग्रामीण समेत शहरी इलाकों में पुस के महीने जैसा घना कोहरा पड़ने लगा है. कोहरे के घने रहने से विजीविलीटी काफी कम हो गई है. जिसके चलते एनएच-27 पर वाहनों चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. वहीं लोग मौसम का आनंद उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गर्मी में बढ़ जाते हैं चक्कर आने के मामले, जानिए क्यों होता है ऐसा.. और क्या हैं इससे बचने के उपाय
गर्मी के मौसम में छाया कोहरा: मौसम विज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि गोपालगंज समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कुछ हिस्से में मौसम का रुख बिगड़ा था, जिसके कारण अप्रैल में कोहरा छाया है. इससे पहले इस इलाके में चार दिनों से हल्की बादल धुंध के साथ बनी हुई थी. हालांकि इसी तरह का दृश्य सोमवार सुबह को भी देखने को मिला था. जो दोपहर होते ही पछुआ हवा के चलने से मौसम का रुख साफ हो गया था. दोपहर के बाद तो मौसम वैशाख की तरह गर्म हो गया था. दोपहर में तो पंखा और कूलर भी बेदम होने लगे.
अप्रैल में दिसम्बर-जनवरी जैसा मौसम: वातावरण में नमी का अभाव और गर्मियों की ओर रुख कर रहा मौसम नई चुनौतियां खड़ी कर रहा है. जबकि आने वाले दिनों में मौसम का रुख वातावरण में मौजूद नमी पर ही निर्भर करेगा. इसकी वजह से गर्मियों का रुख अप्रैल माह में नये रिकॉर्ड की ओर रुख कर सकता है. इस संदर्भ मे स्थानीय निवासी जाकिर हुसैन ने बताया कि मौसम काफी सुहाना हुआ है. इसी तरह का मौसम रहे तो काफी अच्छा रहेगा. अप्रैल महीने में दिसम्बर-जनवरी जैसा मौसम का एहसास हो रहा है. रमजान में इसी तरह मौसम बना रहे तो और भी अच्छा होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP