गोपालगंज:सोमवार की सुबह घने कोहरे के चादर से पूरा शहर ढका रहा. जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. वाहन चालक को दिन में भी हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. जिससे आम से लेकर खास तक के लोग परेशान रहे.
गोपालगंज: घने कोहरे की चादर से ढका शहर, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी - गोपालगंज में घना कोहरा
गोपालगंज में घने कोहरे की चादर से पूरा शहर ढका रहा. इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पास की वस्तुओं को भी देख पाने में असमर्थ थे.
पूरे शहर में घना कोहरा
शरद ऋतु की शुरुआत होते ही ठंढ ने दस्तक दे दी है. मौसम ने इस कदर करवट बदली कि सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. पूरे शहर में घना कोहरा छाया रहा है. आलम यह है कि लोग पास की वस्तुओं को देख पाने में असमर्थ थे.
चालकों को बढ़ी परेशानी
चालकों को थोड़ी दूर के वाहन भी ठीक से नजर नहीं आ रहे थे. सुबह जब लोग घरों से निकले तो, चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था. थोड़ी दूर की वस्तु भी साफ नजर नहीं आ रही थी. कोहरा के साथ-साथ ठंड बहुत ज्यादा थी.