बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः थाने में भरा बाढ़ का पानी, नाव के जरिए ड्यूटी निभा रहे हैं पुलिसकर्मी - गोपालगंज की खबर

गोपालगंज जिले में आई बाढ़ चारों तरफ हाहाकार मचा रही है. बाढ़ का पानी अब सिधवलिया थाने के अंदर भी फैल चुका हैं. जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं.

बाढ़
बाढ़

By

Published : Aug 8, 2020, 12:18 PM IST

गोपालगंजःजिले का सिधवलिया थाना बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है. थाना परिसर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण यहां के पुलिसकर्मीयों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी नाव के सहारे थाने में ड्यूटी निभाने पहुंच रहे हैं.

चारों तरफ मचा हाहाकार
दरअसल जिले में आई विनाशकारी बाढ़ ने चारों तरफ हाहाकार मचा दी है. लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में आम से लेकर खास तक इससे अछूता नहीं हैं. अगर बात करें जिला मुख्यालय गोपालगंज से 45 किलोमीटर दूर सिधवलिया थाना की तो यहां की स्थिति काफी दयनीय है. यहां के पुलिसकर्मी नाव के सहारे दिन गुजारने को विवश हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नाव ही आवागमन का सहारा
नाव ही इस थाना के आवागमन का एक मात्र सहारा है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की विभीषिकाओं पर नजर बनाए हुए है. हमारे संवाददाता ग्राउंड स्तर तक पहुंच कर लोगों का हाल जानने की कोशिशेकर रहे हैं. चाहे वह आम हो या खास.

नाव पर पुलिसकर्मी

इसी दौरान जब हमारे संवादादाता जिला मुख्यालय से करीब 45 किलो मीटर दूर सिधवलिया थाने पहुंचे तो यहां का मंजर ही कुछ और था. उन्होंने इस की तस्वीर आप तक पहुंचाने किए अपने कैमरे में कैद कर ली.

पानी में घिरा थाना

ये भी पढ़ेंःसड़क किनारे कट रही बाढ़ पीड़ितों की खानाबदोश जिंदगी, मुखिया जी बोले- वोट नहीं दिए तो मदद कैसी

पानी के बीच पुलिसकर्मी
हालात ये है कि थाना परिसर पूरी तरह पानी से भरा हुआ है. थाना के चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी नाव से आवागमन करते नजर आए. एक पुलिसकर्मी राजेश कुमार जो नाव पर सवार होकर थाना से क्वार्टर की ओर जा रहे थे, संवाददाता ने उनसे बात की.

थाना परिसर में घुसा बाढ़ का पानी

राजेश कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि 12-13 दिनों से हमलोग इस पानी के बीच में रहने को विवश हैं. नाव के सहारे आवागमन करना पड़ता है. यहां सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है. इसके बावजूद इसी पानी के बीच अपनी ड्यूटी अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details