गोपालगंजःजिले का सिधवलिया थाना बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है. थाना परिसर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण यहां के पुलिसकर्मीयों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी नाव के सहारे थाने में ड्यूटी निभाने पहुंच रहे हैं.
चारों तरफ मचा हाहाकार
दरअसल जिले में आई विनाशकारी बाढ़ ने चारों तरफ हाहाकार मचा दी है. लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में आम से लेकर खास तक इससे अछूता नहीं हैं. अगर बात करें जिला मुख्यालय गोपालगंज से 45 किलोमीटर दूर सिधवलिया थाना की तो यहां की स्थिति काफी दयनीय है. यहां के पुलिसकर्मी नाव के सहारे दिन गुजारने को विवश हैं.
नाव ही आवागमन का सहारा
नाव ही इस थाना के आवागमन का एक मात्र सहारा है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की विभीषिकाओं पर नजर बनाए हुए है. हमारे संवाददाता ग्राउंड स्तर तक पहुंच कर लोगों का हाल जानने की कोशिशेकर रहे हैं. चाहे वह आम हो या खास.