गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज स्थित सदर प्रखंड के गम्हारी गांव में बाढ़ (Flood in Gamhari village) का पानी पूरी तरह से प्रवेश कर चुका है. जिससे गांव के लोगों की जिंदगी जलमग्न हो गई है. गांव में चारों ओर पानी नजर आ रहा है, बाढ़ के पानी के बीच दियरावासी रहने को विवश है. आने-जाने के रास्तों पर भी कमर तक पानी भर चुका है. ऐसे में ये बाढ़ पीड़ित ग्रामीण पानी पार कर ही किसी तरह आवाजाही करने को मजबूर हैं.
पढ़ें-बाढ़ की चपेट में गोपालगंज का बंजरिया गांव, तीन दिन से बना टापू, देखें VIDEO
नेपाल ने आया पानी: बता दें कि नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज से 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी से पार होने की वजह से जलस्तर बढ़ने लगा है. जलस्तर के बढ़ते ही लोगों के बीच समस्याएं बढ़ने लगी है. उफानाई गंडक नदी ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने आगोश में ले लिया है. बाढ़ पीड़ितों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण लोग इसके बीच ही रहने को विवश है.