बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, 5 लोग जख्मी - क्राइम

घायल शख्स ने बताया कि पहले से ही दूसरे पक्ष के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वे लोग उनकी जमीन पर जबरन दीवार जोड़ने औऱ मिट्टी की कटाई कर रहे थे.

मारपीट में घायल पक्ष

By

Published : Mar 12, 2019, 4:14 PM IST

गोपालगंज: बरौली थाना क्षेत्र के सरेया नरेंद्र गांव मे दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गएस, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है.

मारपीट में घायल एक शख्स ने बताया कि पहले से ही दूसरे पक्ष के साथ जमीन के लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को वे लोग उनकी जमीन पर जबरन दीवार जोड़ने औऱ मिट्टी की कटाई कर रहे थे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी.

पहले भी मिल चुकी धमकी
सुभाष का कहना है कि मारपीट करने वाले गांव के ही लोग हैं और वे पहले भी धमकी दे चुके हैं. वे आगे बताते हैं कि हम कमजोर लोग हैं, इसलिए कोई साथ भी नहीं देता. ये विवाद कई दिनों से चल रहा है, इसको लेकर मुखथिया के पास भी गए पर वह सुनने को तैयार नहीं.

जमीनी विवाद में मारपीट

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आठ लोगों केल खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details