बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: घर के दरवाजे पर सो रहा मछली व्यवसायी, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट - Fish Trader shot dead in his sleep in Gopalganj

बिहार के गोपालगंज में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. श्रीपुर ओपी के लाडपुर गांव में मछली कारोबारी को रात में सोए अवस्था में ही सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या
गोपालगंज में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 22, 2023, 11:05 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर अपराधियों ने गोलीबारी कर पुलिस को चुनौती दी है. श्रीपुर ओपी के लाडपुर में एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Criminal Shot Fish Trader In Gopalganj) कर दी गई है. बताया जाता है कि वह कारोबारी रात में हर दिन की तरह आज भी अपने घर के आगे खाट लगाकर सोया हुआ था. तभी रात के अंधेर में अपराधियों ने सिर में सटाकर गोली मार दी. कारोबारी की हत्या के सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Vaishali Crime News: पुलिस ने तीन अपहृतों को छुड़ाया, दो अपराधी गिरफ्तार, बाइक बेचने के बहाने किया था अपहरण

मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या: श्रीपुर ओपी के लाडपुर में देर रात करीब दो बजे ईश मोहम्मद अपने घर के दरवाजे पर सोया हुआ था. इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने मौके पर पहुंचकर सो रहे कारोबारी के सिर में गोली मार दी. जब अहले सुबह परिजन जगाने पहुंचे तो मृत अवस्था में पाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही एक और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के लाडपुर गांव निवासी मोमदीन मियां के ईश मोहम्मद के रूप में की गई.

"गोपालगंज में मछली व्यवसायी रविवार की देर रात में घर से बाहर हर दिन की तरह खाना खाकर सोने चले गए. इसी दौरान देर रात करीब 2 बजे बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है".- अशोक कुमार, प्रभारी ओपी

देर रात गोलीबारी में व्यक्ति की मौत: ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मछली व्यवसाई रविवार की शाम अपने व्यवसाय के बाद घर में खाना खाकर सोने चले गए. इस दौरान देर रात्रि करीब 2 बजे बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर पहुंच कर घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मछली व्यवसाई की हत्या किस कारण से हुई है. इसकी अभी जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details