गोपालगंज:मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव में पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. जिसमें गोली भी चली. गोली लगने से एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें:रिश्ते का कत्ल: जमीन के लिए चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत
विरोध करने पर फायरिंग
कोइनी गांव निवासी जख्मी अरशद अलीम और उसके पाटीदार वसीम अहमद उर्फ ढाढु मियां के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर आज विवाद बढ़ गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में तना-तनी हुई. देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
जख्मी अरशद अलीम के भांजे नशिम हैदर ने बताया कि वसीम अहमद उर्फ ढाढु मियां जबरन जमीन को कब्जा करने के लिए आये थे. जिसका विरोध करने पर चार राउंड फायरिंग की गई. जिसमें एक गोली मुझे छू कर निकल गई. वहीं दो गोली मेरे मामा अरशद अलीम को लगी. जबकि एक गोली बीच-बचाव करने आई एक महिला को लग गई. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.