गोपालगंज:जिले के थावे थाना अंतर्गत लोहार पट्टी गांव में अपराधियों ने देर रात एक ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. साथ ही 10000 रुपये लेकर फरार हो गए. घायल युवक का नाम मिट्ठू कुमार है और वो वैशाली जिले का रहने वाला है.
10,000 रुपये लेकर फरार
घटना के बारे में बताया जाता है कि तरैया से कुछ लोग ट्रैक्टर से मजदूरी करके घर वापस लौट रहे थे. तभी जैसे ही वह लोहार पट्टी से थावे जाने वाले रास्ते पर आए तो मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर छीनने का प्रयास किया. कामयाब नहीं होने पर ट्रैक्टर चालक को गोली मार दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद 10000 रूपये लेकर फरार हो गए.