बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ट्रैक्टर लूटने में नाकाम अपराधियों ने चालक को मारी गोली - firing on tractor driver in gopalganj

तरैया से कुछ लोग ट्रैक्टर से मजदूरी करके घर वापस लौट रहे थे. तभी जैसे ही वह लोहार पट्टी से थावे जाने वाले रास्ते पर आए तो मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर छीनने का प्रयास किया.

firing on  shot tractor driver in gopalganj
अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को मारी गोली

By

Published : Dec 24, 2019, 10:02 AM IST

गोपालगंज:जिले के थावे थाना अंतर्गत लोहार पट्टी गांव में अपराधियों ने देर रात एक ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. साथ ही 10000 रुपये लेकर फरार हो गए. घायल युवक का नाम मिट्ठू कुमार है और वो वैशाली जिले का रहने वाला है.

10,000 रुपये लेकर फरार
घटना के बारे में बताया जाता है कि तरैया से कुछ लोग ट्रैक्टर से मजदूरी करके घर वापस लौट रहे थे. तभी जैसे ही वह लोहार पट्टी से थावे जाने वाले रास्ते पर आए तो मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर छीनने का प्रयास किया. कामयाब नहीं होने पर ट्रैक्टर चालक को गोली मार दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद 10000 रूपये लेकर फरार हो गए.

पुलिस अधिकारी का बयान

ये भी पढ़ें:मधेपुराः संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

जांच में जुटी पुलिस
मिट्ठू कुमार पिछले 6 महीने से जिले के थावे रेलवे स्टेशन के पास किराए का मकान लेकर रहता है और शौचालय की टंकी साफ करने वाला ट्रैक्टर चलाता है. घटना के बाद मौके पर पहुंची गस्ती दल की पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details