बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में RJD कार्यकर्ता को परिवार समेत गोलियों से भूना, माता-पिता और भाई की मौत - gopalganj crime news

गोपालगंज में बदमाशों ने आरजेडी कार्यकर्ता और उसके परिवार वालों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें उसके माता-पिता और भाई की मौत हो गई. वहीं, आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : May 24, 2020, 11:21 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:01 AM IST

गोपालगंज: लॉकडाउन के बीच बिहार में अपराध भी चरम पर है. ताजा मामला जिले के हथुआ थाना के रूपनचक गांव का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव के पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. अपराधियों ने कार्यकर्ता के परिवार के चार लोगों को गोलियों से भून दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक है.

घटना में जेपी यादव के माता और पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके भाई की गोरखपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, जेपी यादव का गंभीर हालत में इलाज जारी है. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग काफी डर-सहमे हैं.

आरजेडी कार्यकर्ता की हालत गंभीर
गोलीबारी में घायल आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव को शुरुआती इलाज के बाद गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. इधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details