गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के साधू चौक ज्योति नगर मोहल्ले में बदमाशों ने अमेजन ऑफिस पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. इस फायरिंग में कंपनी के सुपरवाइजर को एक गोली जा लगी. आनन-फानन में स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
अमेजन ऑफिस में अपराधियों सुपरवाइजर को मारी गोली, लूटे 1.80 लाख
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र स्थित अमेजन के ऑफिस पर 4 अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में सुपरवाइजर बुरी तरह घायल हो गया.
अपराधियों की गोली से घायल हुए सुपरवाइजर ने बदमाशों ने बताया कि बदमाशों ने उससे 1 लाख 80 हजार रुपयों की लूट की है. घटना के बारे मिली जानकारी मुताबिक, कोंहवा गांव निवासी पवन पांडे साधू चौक स्थित अमेजन ऑफिस पर सुपरवाइजर का काम करता है. रोज की तरह रविवार को भी पवन अपने ऑफिस में काम कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश ऑफिस आ पहुंचे और फायरिंग करने लगे.
इस फायरिंग में एक गोली पवन के पैर में लग गई और वो घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पवन का स्टेटमेंट ले लिया गया है. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.