गोपालगंज:इन दिनों सोशल मीडिया पर हाथों में हथियार और फायरिंग करने के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्टेज पर कुछ नर्तकी अश्लील डांस ( Firing During Orchestra In Gopalganj) कर रही थी. तभी भीड़ से एक युवक (Youth Dancing with Weapon in Gopalganj) आया, उसने कमर से पिस्तौल निकाली और भीड़ के बीच हवा में फायरिंग कर दी. मामला गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र का है.
पढ़ें-स्टेज पर पिस्टल लेकर रिवॉल्वर रानी लगाती रही ठुमके, Video Viral
गोपालगंज में फायरिंग का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है. इस वीडियो की पुलिस जांच में जुट गई है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव का है. दरअसल जिले में हर्ष फायरिंग आम बात हो गई है. हर्ष फायरिंग करते युवकों को ना तो कानून का डर है और ना ही किसी अनहोनी का. शादी समारोह हो या बर्थड़े पार्टी हर्ष फायरिंग को लोग शान का प्रतीक मानने लगे हैं. पुलिस के लिए इस तरह की घटनाएं चुनौती बनी हुई है. इस मामले में भी गनीमत है कि आस-पास मौजूद लोगों को गोली नहीं लगी.